इन दिनों जेफ्फ की मुश्किल बाद गई है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
जेफ्फ को पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
जेफ्फ पर निलंबित लाइसेंस इस्तेमाल करने का भी आरोप है।
जेफ्फ पिछले 10 साल में तीन बार जेल जा चुके हैं।
जेफ्फ को फ्लोरिडा में हाईवे पर अरेस्ट किया गया है।
पुलिस के बयान के मुताबिक जेफ्फ इतने नशे में थे के ढंग से खड़े भी नई हो पा रहे थे।
जेफ्फ का wwwe में शानदार करियर रहा है वो 6 बार wwe चैंपियन रहे हैं।
उन्हें दो बार मोस्ट पॉपुलर रेसलर का वार्ड भी मिला है।
फ़िलहाल जेफ्फ आल एलीट रेसलिंग में भाग लेते हैं।