टीवी कलाकार दिशा वकानी पिछले 5 साल से शो से गायब है ऐसे में क्या वो दुबारा सीरियल में वापिसी करेंगी
लेकिन हाल ही में सीरियल का प्रोमो सामने आया है जिसने सीरियल के फैंस को हैरान कर दिया है।
सीरियल के नये प्रोमो में दया बेन को देखा गया है जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा ही कि जल्द ही वो सिरला में वापसी करेंगी।
सीरियल के प्रोडूसर असित कुमार मोदी ने पिछले दिनों बताया था कि अगर दया बेन चाहे तो वापिस आ सकती है।
सोशल मीडिया पर जो प्रोमो सामने आया है उससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर रही है।
क्योकि प्रोमो में सुंदर लाल दयाबेन का भाई अपने जीजा जेठा लाल को कुशखबरी देता है कि बहन वापिस आ रही है।
और तो और दयाबेन को गोकुलधाम सोसाइटी में प्रवेश करते हुए भी दिखाया गया है।
सीरियल के फैंस ये प्रोमो देखकर काफी खुश हैं और उन्हें इंतजार है की कब दयाबेन शो में वापिस आएंगी।
दयाबेन ने 2017 में शो को छोड़ा था और उसके कई बार प्रोडूसर ने उनके वापिस आने की बात कही लेकिन वो वापिस नहीं आयी , और दयाबेन ने मई में बच्चे को भी जन्म दिया है।