भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी 5G को लेकर चर्चा में है। भारत में 5G इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
फ़िलहाल भारत में 4G की स्पीड को लेकर ग्राहक काफी परेशान है लेकिन जहां बात jio वो बाकि कंपनी से आगे है।
Jio का एक ऐसा डेली 1.5GB इंटरनेट वाला जो हाई स्पीड के साथ आता है इसके साथ इसमें अनलिमिटेड कालिंग का फायदा भी मिलता है।
JIo का 666 रुपये का ये प्लान है इस जिओ प्रीपेड पैक में आपको लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कालिंग मिलेगी।
इस Jio प्लान की खास बात है इसकी वैलिडिटी जो आती है 84 दिन की।
डेली 1.5GB के हिसाब से आपको टोटल 125 GB का डेटा मिलेगा और साथ में डेली 100 sms भी मिलेंगे
इस प्लान के तहत Jio आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है।
JioCinema में फ्री मूवी का मजा ले सकते हैं , JioSecurity के साथ आप अपना डाटा सेफ रख सकते हो और JioCloud के साथ आप अपना डाटा ऑनलाइन सेव भी कर सकते हो।
Jio 666 वाला ये प्लान Jio के बेस्ट प्लान में से एक है।