आईपीएल के इस सीजन का 34वां मुकाबला शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है.
IPL में कुल 24 मुकाबलों में आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें से 12 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी है, जबकि 12 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है.
दिल्ली की धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उनके साथी पृथ्वी शॉ भी बेहतरीन लय में हैं. ऐसे में यह जोड़ी भी बटलर जैसी रफ्तार से अपना बल्ला घुमाने को तैयार होगी.
दोनों टीमों के पास गेंदबाजी में भी वर्ल्ड क्लास के गेंदबाज हैं, दिल्ली के पास चाइनामैन कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल हैं
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Dream11 Fantasy Pickविकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन, रिषभ पंत
बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, शिमरॉन हेटमायर, पृथ्वी शॉ
ऑलराउंडर: ललित यादव, रियान पराग
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव
दोनों के खेमों में और भी बल्लेबाजों की लाइन लगी है. रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अच्छी लय में हैं लेकिन वह बार बार अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने से चूक रहे हैं
दोनों का पलड़ा बराबर है और इस मुकाबले में जीत के लिए रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. जो टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी, वह इस मुकाबले में बाजी मारेगी.
RR 8 अंकों के साथ वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. DCअंक तालिका में 6वें स्थान पर काबिज है.