कॉमेडी के लिए फेमस भारती अब अपने ही एक जोके से मुसीबत में पड़ गई हैं
दरअसल उन्होंने दाहड़ी और मूछ को लेकर एक जोक बोलै जिससे ये विवाद हो गया।
सिख समुदाय को भारती का ये मजाक पसंद नहीं आया और उन्होंने इसके खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया
सीखो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के अपराध में भारती पर केस दर्ज होगा।
भारती सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार भारती के खिलाफ FIR भी दर्ज होगी।
जैस्मिन से मस्ती मजाक में भारती कहती दिखीं- दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए. दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है. मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं.
इसके लिए भारती सिंह ने अपनी इस टिपण्णी के लिए सिख समुदाय से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिये माफ़ी भी मांगी है।
भारती ने माफ़ी मांगते हुए कहा के उन्होंने किसी धरम विशेष के ऊपर टिपण्णी नहीं की है उन्होंने केवल दाढ़ी-मूंछ के ऊपर हस्सी मजाक किया था।