गुजरात के साइंस सिटी के एक मैक्डोनाल्ड में ये इंसिडेंट हुआ।
कस्टमर ने कोल्ड ड्रिंक में निकली छिपकली की शिकायत एरिया मैनेजर से की। और नगर निगम को इसकी जानकर भी दी।
छिपकली निकलने के बाद रेस्टोरेंट में खलबली मच गई और सुचना मिलते ही मोके पर निगम के अधिकारी पहुंचे
अधिकारीयों ने कोल्ड्रिंक के सैंपल लिए और लैब में टेस्टिंग के लिए भेज दिए , साथ ही लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ के आरोप में नोटिस भी दे दिया
कस्टमर के नाम भार्गव जोशी और मेहुल गर्ग है जिन्होंने उन्होंने रेस्टोरेंट में कोल्ड्रिंक और दो आलू टिक्की बर्गर आर्डर किये थे।
जब उन्होंने इसकी शिकायत मनगर से की तो वो हसने लगा और कहा के ऐसा तो होता रहता है हम आपका बिल वापिस कर देंगे।
आमतौर पर इस तरह की घटनाएं दूसरे रेस्टोरेंट भी हो चुकी है
मैनेजर ने पुलिस बुलाने की धमकी भी दी लेकिन कस्टमर का कहना हिअ की वो कंस्यूमर कोर्ट जायेंगे।
फ़िलहाल नोटिस जारी होने के बाद रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है