airtel ने अपने ग्राहकों के लिए smart miss call alert का फीचर लांच कर दिया है।
Reliance jio इस फीचर को पहले से ही इस्तेमाल कर रहा है।
इस फीचर के जरिये अगर यूजर का कॉल नहीं लगता है तो कस्टमर को इसकी जानकारी sms के माध्यम से जी जाती है
लेकिन airtel इसकी जानकारी अपनी airtel thanks app के जरिये कस्टॉमर को देगी।
Airtel Thanks ऐप में ही उन्हें Missed Call Alerts का ऑप्शन मिलेगा.
इस फीचर का लाभ airtel के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहक ले सकते हैं।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए वॉयस कालिंग सर्विस एक्टिव करना होगा।
रिलायंस जिओ ने इस फीचर का नाम मिस कॉल अलर्ट रखा हुआ है।
इस सर्विस के आ जाने से airtel कस्टमर्स को काफी ज्यादा फायदा भी मिलेगा।