जैसा की आप सभी जानते हैं की ह्रितिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म Vikram Vedha Full Movie रिलीज़ हो चुकी है , इस फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर और एक खाखी वर्दी वाले की है , इस फिल्म में आपको काफी एक्शन देखने को मिलेगा साथ ही कहानी में कहानी में काफी ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे। आइये जानते है क्या क्या है इस फिल्म में।
Vikram Vedha Full Movie Storyline
दोस्तों Vikram Vedha Full Movie कहानी की शुरुआत होती है शहर के एसएसपी विक्रम जिनका किरदार निभा रहे हैं सैफ अली खान है , विक्रम एक एनकाउंटर स्पेस्लिस्ट हैं और ये किसी भी क्रिमिनल की जान लेने में जरा भी नहीं हिचकिचाते। विक्रम ने अपने करियर में करीब 18 लोगो का एनकाउंटर किया है और अब इनकी टीम को शातिर, खतरनाक किरमिनल की तलाश है जिसके चर्चे बहुत है , जिसका नाम है वेधा जिनका किरदार निभा रहे हैं ऋतिक रोशन।
Read More Urfi Javed Viral Video
विक्रम और उसकी टीम काफी लम्बे से वेधा की तलाश कर रहे थे और इसी बीच उन्होंने काफी किरमिनल को मौत के घाट उतर दिया। विक्रम वेधा को पकड़ने के लिए जाल बिछाते हैं और एक दिन वेधा खुद ही अपने आप को पुलिस को सौंप देता है। यहीं से शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न का खेल।
कहानी में विक्रम होनी बीवी प्रिया (राधिका आप्टे ) के साथ हसी खुशी जिंदगी बिता रहे हैं, प्रिया पेशे से वकील हैं और इनकी शादी शुदा जिंदगी में भी जहर घोलने का काम वेधा ही करते हैं लेकिन कैसे ? इसी तरह के ट्विस्ट एंड टर्न आपको मूवी में देखने को मिलेंगे , क्या विक्रम वेधा को पकड़ पता है? ये सब जानने के लिए आपको ये मूवी देखनी पड़ेगी।
Vikram Vedha Full Movie Character Acting
एक्टिंग की बात करें तो अपने फ़िल्मी करियर में पहली बात ऋतिक रोशन ने एक खतरनाक गैंगस्टर का रोले निभा रहे हैं और इस किरदार को उन्होंने बहुत बखूबी निभाया भी है लोगो को उनकी एक्टिंग काफी पसंद भी आयी है , वही दूसरी तरफ सैफ अली खान ने भी अपनी एक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ी है, दोनों ने अपने किरदारों की छाप दर्शको पर छोड़ी है।
Vikram Vedha Full Movie Info

Movie Name | Vikram Vedha |
Release Date | 30-09-2022 |
Rating | 3.5 out of 5 |
Cast | Hrithik Roshan, Saif Ali Khan, Radhika Apte, Sharib Hashmi, Rohit Saraf |
Language | Hindi |
Director | Pushkar Gaytri |
How to watch Vikram Vedha Full Movie
दोस्तों अगर vikram vedha full movie आपको ये फिल्म देखनी है तो आपको ये मूवी केवल सिनेमा में ही देखने को मिलेगी। काफी लोग फिल्म के रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर vikram vekha full movie download के लिए देखते हैं लेकिन काफी गैर क़ानूनी वेबसाइट पर चले जाते है जिससे उनके कंप्यूटर या मोबाइल में वायरस जा सकता है , फ़िलहाल आपको ऑनलाइन टिकट बुक करके देखनी होगी। आप चाहे तो bookmyshow से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।