The Kapil Sharma Show Off Air कपिल शर्मा कॉमेडियन फिलहाल में काफी विवादों में रहे हैं। कारन तो आप सबको पता ही होगा नहीं पता तो हम बता देते हैं। The Kashmir Files Movie प्रमोशन की वजह से। कपिल शर्मा शो के fans के लिए अब बुरी खबर सामने आ रही है के जल्द ही The Kapil Sharma Show बंद हो जायगा। जी हाँ अपने सही सुना जल्द ही कपिल शर्मा शो आपको टीवी पर देखने को नहीं मिलेगा ये उनके फंस के लिए काफी दिल दुखने वाली खबर है।
इन सब के पीछे वजह मानी जा रही उनका अपनी पर्सनल लाइफस्टाइल में ज्यादा ध्यान देना और इसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया जिसकी वजह से ये खबर सामने आयी और शो के बंद होने का अनुमान लगाया जाने लगा। हालाँकि उन्होंने खुद शो के बंद होने की बात नहीं कही है।
Kapil Sharma के इस कदम की वजह से होगा शो बंद
आइये आपको बताते हैं क्या ऐसा क्या पोस्ट किया उन्होंने। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट Instagram पर पोस्ट किया वे जल्द ही अमेरिका और कनाडा घूमने जाने वाले हैं जिसे उनके fans और Media ने ये अंदाजा लगया के जल्द ही The Kapil Sharma Show ऑफ एयर होने वाला है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है।
Kapil Sharma किस जगह करेंगे मौज मस्ती ?
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा करीब एक महीने के लिए अमेरिका की ट्रिप पे जायँगे जो की जून महीने के मिड तक खत्म हो पाएगा और उसके बाद ही कपिल फ्री हो पायंगे। तब तक के लिए शो तो अस्थायी ( temporary) तोर पर बंद किया जायगा। जब वे घूम फिर के वापिस आएंगे तो शूटिंग फिर से शुरू हो जायगी।
इससे पहले कपिल शर्मा ने January 2021 में शो से ब्रेक लिया था और दूसरी बार जब वो पिता बने थे। उन्होंने अपने फंस को खुद Social Media के जरिये ये खबर दी के वो परिवार को समय देना चाहते है कहसकर तब जब उनकी पत्नी दूसरी बार माँ बानी है तो परिवार को समय देना भी उतना ही जरुरी है।